प्राथमिक विद्यालय बारी गाँव का ताला टूटा गेहूं चावल चोरी
पूर्वा टाइम्स आशीष गौतम

महराजगंज। घुघली विकास खण्ड के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बारीगांव प्रथम क्षेत्र – घुघली जनपद महराजगंज प्राथमिक विद्यालय ताला टुटा गेहूं चावल चोरी, जानकारी के अनुसार बारीगांव में बुधवार रात्रि में अज्ञात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर गेहूं चावल उठा लेगए चोर,प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलम गुप्ता जखीरा चौकी पर तहरीर देकर बताएं कि स्टोर में रखा तीन बोरी चावल गेहूं बर्तन बच्चों का खेल सामग्री भी चोर उठा ले गए नीलम गुप्ता यह भी बताएं कि पांच माह पूर्व भी विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी किया गया था इस संबंध में जखीरा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र जैन ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी