ब्रेकिंग न्यूज़
डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के स्वागत में गुड फ्राइडे होने की वजह से अस्पताल पर नहीं पहुंचा कोई कर्मचारी कर रहें आराम
पूर्वा टाइम्स सत्य प्रकाश यादव

खजनी गोरखपुर। मरीज है परेशान जिम्मेदार अधिकारी कर रहे हैं आराम नहीं मानते हैं अपने स्वास्थ्य मंत्री व सीनियर अधिकारियों का फरमान डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री का आदेश बेअसर स्वास्थ्य मंत्री से बढ़कर डॉक्टर 1 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात स्वास्थ्य मंत्री के जाने के बाद डिप्टी सीएमओ ने लिया था मीटिंग और दिए थे कडें निर्देश समय से खुलेंगे अस्पताल 24 घंटा रहेगी सेवाएं पति और पत्नी एक ही अस्पताल पर है तैनात डॉक्टर साहब तो आ,भी जाते हैं लेकिन सूत्रों की माने तो मैडम रहती है नदारत 24 घंटे नहीं बीते अपने पुराने ढर्रे पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनहीं डॉक्टर विहीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनही सुबह के 9: 00 बजे के बाद खुला अस्पताल मरीज कर रहे इंतजार सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं मरीज मजबूर है प्राइवेट हॉस्पिटलों में जाने के लिए मौके पर कोई भी महिला डॉक्टर नहीं रही मौजूद जो कि उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का सख्त हैं आदेश प्रसव सबसे अधिक सरकारी अस्पताल में होना चाहिए। मौके पर जब कोई महिला डॉक्टर है ही नहीं तो कैसे होगा प्रसव इतनी बड़ी लापरवाही जिम्मेदार कौन समुदाय केंद्र हरनही के प्रभारी का कहना है की 3 दिन से हम लोग बहुत मेहनत किए हैं और आज गुड फ्राइडे है इसीलिए कर रहे हैं आराम