पुलवामा के शहीद जवानों को नमन कर दी गई श्रद्धांजलि
पूर्वा टाइम्स समाचार

गोरखपुर। उपनगर गोला क्षेत्र के वर्ड संख्या 3 में स्थित आर.टी.डी. पब्लिक स्कूल में 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूत शहीद जवानों को स्कूल प्रबंधक डॉ हरिश्चंद्र प्रजापति,शिक्षको और छात्रों ने शहीदों को नमन करते हुए पुष्पांजली अर्पित कर मोमबत्ती जला कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि। इस मौके पर आर. टी .डी . पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ हरिश्चंद्र प्रजापति ने कहा कि आज के ही दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले को निशाना बनाकर आतंकवादियों द्वारा आत्मघाती हमला किया गया। जिसमें हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए। जिसे पूरा देश उस पल को याद कर बहुत ही दुःखी और आतंकवादियों पर आक्रोशित हुआ। और आज पूरा देश शहीद के परिवार के साथ है और हम उनके बलीदान को कभी भूलेंगे नही। वह हमारे बीच सदैव अमर रहेंगे। वही स्कूल प्रधानाचार्य ने कहा आज दुनिया भले ही वेलेंटाइन डे माना रही हो लेकिन आज हिंदुस्तान के लिए ब्लैक डे है और जिस तरह से आतंकियों ने आत्मघाती हमला कर देश के वीर जवानों को मारा इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। इस अवसर पर प्रदीप प्रजापति, शुभम, रिया, अनामिका, शिवांगी, नाजिमा, देवकन्या, सरिता, कृति, अनन्या, ऋतु, आशीष, अनुज, सक्षम, सनी, प्रशांत, प्रियांशु, आर्यन, माही, खुशीसाहित आदि शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।