माटी का मूल्य – छह दिवसीय टेराकोटा ज्वेलरी कार्यशाला का आयोजन
पूर्वा टाइम्स – मो० अनस अंसारी
गोरखपुर। सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज के फैशन डिजाइननिंग विभाग द्वारा “वन नेशन वन प्रोडक्ट” योजना के अन्तर्गत गोरखपर की प्रसिद्ध टेराकोटा कला पर आधारित “माटी का मूल्य” छह दिवसीय टेराकोटा ज्वेलरी कार्यशाला का आयोजन दिनांक 18 से 23 अगस्त 2025 को पूर्वा0 11ः30 से अप0 2ः00 बजे तक किया जा रहा है।
इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को मिट्टी से गहनों के निर्माण की तकनीक डिज़ाइनिंग, रंगाई और फिनिशिंग की बारिकियाँ सिखाई जाएंगी। कार्यशाला पूर्ण करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा।
इच्छुक विद्यार्थी एवं कला प्रेमी पंजीकरण के लिए काॅलेज के फैशन डिजाइननिंग विभाग से प्राप्त करें। कार्यशाला सम्बंधी किसी जानकारी के लिए 7800984417 पर सम्पर्क करें।