आईटीएम गीडा की छात्राओं ने निर्माण किया पुलिस के लिए स्मार्ट इलेक्ट्रानिक स्कूटर।
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा

सहजनवा गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र स्थित के आईटीएम गीडा की छात्राओं ने पुलिस के लिए बनाया स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर गोरखपुर के आईटीएम गीडा की बीसीए द्वितीय वर्ष की चार छात्राओं आरुषि श्रीवास्तव, अंकिता राय, ऋतिका तिवारी और यशिका सिंह ने विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्मार्ट पुलिस इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किया है। इस स्कूटर में इलेक्ट्रॉनिक गन लगी है, जो रबर की गोलियों और लाल-हरी मिर्ची के कैप्सूल फायर करने में सक्षम है। स्कूटर को तैयार करने में लगभग 90,000 रुपये का खर्च आया है।संस्थान के निदेशक एन. के. सिंह ने बताया कि संस्थान का इनोवेशन सेल लगातार नए-नए शोध कार्य करता रहता है। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया |