होटल कारोबारी से गीडा पुलिस द्वारा हप्ता वसूली को लेकर शिकायत-टीयूटर पर वीडियो व आडियो वायरल

होटल कारोबारी ने शिकायत कर थाना प्रभारी व पिपरौली चौकी के दीवान पर लगाया वसूली का आरोप

पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा

सहजनवा गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र के गीडा सेक्टर बाईस मे स्थित एक होटल कारोबारी ने शिकायत कर तथा टीयूटर पर वसूली का दबाव बनाने का वीडियो व आडियो वायरल कर कार्यवाही करने की मांग किया है वही शिकायत कर्ता ने बताया कि गीडा थाने के थाना प्रभारी व पिपरौली चौकी के दीवान वृजेश सिंह द्वारा होटल पर आ कर छः हजार रुपये हप्ता देने का दबाव बना रहे हैं वही हप्ता न देने पर होटल को शील करा देने की बात कह रहे हैं वही होटल कारोबारी ने बताया कि पहले साहब के सिप्सलार के द्वारा मोबाईल पर रुपये देने की बात कही गई उसके बाद होटल पर चौकी के दीवान वृजेश सिंह द्वारा आकर हप्ता वसूली का दबाव बनाया गया वही जब हप्ता नही दिया गया तो थाना प्रभारी गीडा व पुलिस चौकी पिपरौली के दीवान पुलिस फोर्स के साथ होटल पर पहुंच कर होटल कारोबारी महिला को बाहर बुला कर दबाव बनाने की बात कही जा रही है और होटल कारोबारी ने उस समय का सीसी टीवी फुटेज वायरल कर आरोप लगा रही है और सीसी टीवी फुटेज में सभी लोगो का वीडियो दिख रहा है फिर हाल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वीडियो कुछ दिनों पहले का बताया जा रहा है लेकिन होटल कारोबारी महिला का कहना था कि हम होटल कारोबारी से गीडा पुलिस छः हजार रुपये हप्ता लेने का दवाब बना रही है वही यह पूरा मामला टीयूटर पर वीडियो व आडियो लोड कर कार्यवाही की मांग कर रही हैं।वही पीड़ित होटल कारोबारी के पति का कहना है कि गीडा थाना प्रभारी के द्वारा हम लोगो को काफी प्रताड़ित किया जा रहा है और पीड़ित ने मुख्यमंत्री महोदय से शिकायत कर थाना प्रभारी समेत सभी आरोपियों पर कार्यवाही करने की मांग कर रहा है।वही सीओ गीडा प्रशाली गंगवार का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही हैं जाँच पूर्ण होने पर कार्यवाही किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *