वार्ड 29 के प्रत्याशी कुलभूषण उर्फ दीपक पाण्डेय ने हर घर तिरंगा लगाने की जनता से की अपील

पूर्वा टाइम्स समाचार


गोरखपुर। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ को लेकर वार्ड नम्बर 29, ब्लॉक पिपरौली के जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी कुलभूषण उर्फ दीपक पाण्डेय ने क्षेत्रवासियों से एक खास अपील की है। उन्होंने सभी सम्मानित नागरिकों से अनुरोध किया है कि 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा अवश्य फहराएं और राष्ट्रभक्ति का परिचय दें। उन्होंने कहा कि आज का भारत एक सशक्त, स्वाभिमानी और गौरवशाली राष्ट्र के रूप में पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुका है। हमारे देश की जल, थल और वायुसेना की वीरता को विश्व आज सलाम करता है। पाकिस्तान की सरज़मीं पर 20 किलोमीटर अंदर घुसकर उरी स्ट्राइक के माध्यम से हमारे जवानों ने यह साबित किया कि भारत अब चुप नहीं बैठता। पठानकोट हमले का बदला हो या अभिनन्दन की बहादुरी, हर मोर्चे पर हमारी सेनाएं विजयी रही हैं। श्री पाण्डेय ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री की रणनीतिक क्षमता की भी सराहना करते हुए कहा कि उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता ने दुनिया को यह संदेश दिया कि भारत अपनी संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा, “मां भारती के सम्मान में हम हिंदुस्तानी कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। हमारे पास चाहे खुद के लिए छत न हो, थाली में भोजन हो या न हो, परंतु देश के तिरंगे के लिए हम चौबीसों घंटे समर्पित हैं।” वार्ड 29 की देवतुल्य जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस 15 अगस्त को अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा अवश्य फहराएं, ताकि दुनिया देखे कि हर भारतवासी अपने देश से प्रेम करता है और उसकी रक्षा के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने अंत में कहा, “हर घर तिरंगा, हर मन तिरंगा – यही हमारा संकल्प है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *