ब्रह्माकुमारी बहनों ने प्रेम, शांति और आध्यात्मिकता की राखी बांध कर दिया भाईचारे का संदेश
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा

सहजनवा गोरखपुर। नगर पंचायत सहजनवा में
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ब्रह्माकुमारी संस्था की बहनों द्वारा एक विशेष आध्यात्मिक राखी समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बहनों ने न केवल रक्षा सूत्र बांधा, बल्कि आत्मिक संबंध, शांति और सद्भाव का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र, सहजनवा की संचालक जागृति दीदी, और ब्रह्माकुमारी बहन आशा दीदी और कन्हैया यादव के द्वारा क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला, सहजनवा थाना प्रभारी महेश चौबे, सहजनवा नगर पंचायत अध्यक्ष संजू देवी को राखी बाध कर प्रेम, शांति और आध्यात्मिकता की राखी बांध कर भाईचारे का संदेश दिया। बहनों ने अधिकारियों, समाजसेवियों एवं आमजन को राखी बाँधी और उन्हें सत्कर्म, सच्चाई व सेवा की राह पर चलने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर सेवा केंद्र की बहन जागृति दीदी ने कहा,
“रक्षाबंधन आत्मा की शुद्धता का पर्व है। जब हम ईश्वर से जुड़ते हैं तो हमारी आत्मा शक्तिशाली बनती है, और यही सच्चा रक्षा सूत्र होता है।”
वही आशा दीदी ने कहा कि राखी केवल एक धागा नहीं, बल्कि आत्मा की आत्मा से जुड़ाव का प्रतीक है, जो हमें नकारात्मकता से रक्षा करती है।