जीडीए सचिव के पास पहुंचने वाले प्रार्थना पत्रों का तत्काल किया जा रहा निस्तारण
1 साल के अंदर आए हुए प्रार्थना पत्रों का अब तक क्यों नहीं किया गया निस्तारण जिम्मेदारों पर कार्रवाई सुनिश्चित_ जीडीए सचिव
मोतीराम अड्डा क्षेत्र में किया जा रहा अवैध तरीके से प्लाटिंग तत्काल अवैध प्लाटिंग को रोकने का दिया गया निर्देश
पूर्वा टाइम्स समाचार

गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण सचिव के पास पहुंचने वाले फरियादियों के प्रार्थना पत्रों पर तत्काल लिया जा रहा गंभीरता के साथ निर्णय। गोरखपुर विकास प्राधिकरण सचिव पुष्पराज सिंह मई 2025 में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए उनके कार्यालय में पहुंचने वाले हर फरियादियों की समस्याओं को अपनी समस्या समझते हुए तत्काल आए हुए प्रार्थना पत्रों के तह तक जाने का प्रयास कर रहे जिससे प्रार्थना पत्र का सही तरीके से निस्तारण हो सके और कार्यालय पर आने वाले फरियादियों की संख्याओं में कमी आ सके यह तभी संभव है जब आए हुए प्रार्थना पत्र का सही तरीके से निस्तारण होगा आज मंगलवार को झगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा निवासी अजय कुमार सिंह द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र जीडीए सचिव कार्यालय पहुंच कर जीडीए सचिव को देकर बताया जाता है कि नवंबर 2024 को हमारे द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया जाता है कि मोतीराम अड्डा क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा 7 एकड़ से अधिक जमीनों पर अवैध तरीके से प्लाटिंग कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है तत्कालीन सचिव द्वारा मौके पर जेई वगैरह को भेजा जाता है उस दौरान मौके पर गए जेई द्वारा कहा जाता है कि और निर्माण कार्य हो जाने दो तब ध्वस्तीकरण करने का कार्यवाही करेंगे 9 महीने में काफी निर्माण कार्य हो गया अभी तक उक्त जेई द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया मतलब साफ है कि जितना अधिक निर्माण कार्य होगा उतना अधिक जेई का व्यवस्था बनेगा इन सभी बातों को संज्ञान में लेते हुए जीडीए सचिव पुष्प राज सिंह ने तत्काल जीडीए उपाध्यक्ष के ओएसडी प्रखर उत्तम को आए हुए प्रार्थना पत्र की जांच करने के लिए भेज दिया और अवैध तरीके से 7 एकड़ से अधिक जमीनों पर हो रहे प्लाटिंग को तत्काल रोकने का निर्देश दिया जीडीए सचिव का साफ-साफ फार्मूला है कि जीडीए कार्यालय पर पहुंचने वाले प्रार्थना पत्रों को तत्काल संज्ञान में लेकर कार्रवाई किया जाए जिससे फरियादियों को न्याय संगत न्याय मिल सके पूर्व में जेई एई अपना काम करने के बाद फरियादियों के कार्यों को नजर अंदाज कर देते थे जिससे फरियादी जीडीए के कार्यालयों का चक्कर लगाते लगाते थक जाता था अब वह काम नहीं होगा आए हुए फरियादियों को त्वरित न्याय मिलेगा। जीडीए सचिव ने यह भी आदेशित किया कि 1 साल के अंदर आए हुए प्रार्थना पत्रों कि अब तक क्या स्थित हैं बैठक में रखा जाए उन प्रार्थना पत्रों को किन कारणों से निस्तारण नहीं किया गया अवगत कराया जाए जिससे लंबित प्रार्थना पत्र को निस्तारण ना करने वाले जिम्मेदार की जिम्मेदारी सुनिश्चित कर कार्यवाही किया जाए।