जुलूस में खलल डालने वाले की खैर नहीं, अराजक तत्व को चिन्हित कर पुलिस को दे सूचना-सीओ कोतवाली
मोहर्रम के जुलूस को लेकर तिवारीपुर थाने पर हुई बैठक
पूर्वा टाइम्स समाचार

गोरखपुर। मोहर्रम के जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी राजकरन नैय्यर के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी की अध्यक्षता में आज तिवारीपुर थाने पर मुतवल्ली ,सभ्रांत नागरिकों व समाजसेवी के साथ बैठक की गई। बैठक में तिवारीपुर थाना प्रभारी गौरव वर्मा, इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्ला, इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद, समाजसेवी आदिल अमीन ,पार्षद शाहिद, पार्षद सरवन पटेल समेत अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार तिवारी ने कहा कि शासन द्वारा जो गाइडलाइन दिया गया है उसका पालन करें, कोई नई परंपरा शुरू ना करें। सभी मुतवालियों से अपील है कि जुलूस के लिए 10-10 वॉलिंटियर बनाएं यह पुलिस मित्र के रूप में जुलूस को सकुशल संपन्न कराने में अपना योगदान देंगे ,जुलूस के दौरान खलल डालने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ,ऐसी अराजक तत्व को चिन्हित कर पुलिस को सूचना दे। सोशल प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट ना करें ना उसे शेयर और लाइक करें।
बैठक के दौरान तिवारीपुर थाना क्षेत्र से निकलने वाले जुलूस के मुतवालियों ने कुछ समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा, जैसे ढोल बजाने के दौरान अन्य मोहल्ले के युवक आ जाते हैं और जुलूस में देरी होती है इससे कानून व्यवस्था भी बिगड़ने की संभावना रहती है ,ऐसे में ढोल पर कोई निशान लगाया जाए जिससे पता चले कि किस मोहल्ले का जुलूस है ,मुतवल्लीओ ने जुलूस के दौरान रास्ते पर लटक रहे बिजली के तारों को ठीक कराने ,साफ सफाई व सड़क पर पड़े मलवे को हटाने की मांग की । घासीकटरा स्थित कर्बला पर अतिरिक्त फोर्स लगाने की मांग की गई है जिसमें महिला पुलिसकर्मी को जरूर तैनात किया जाए। जिससे किसी प्रकार का कोई बादरेशन ना उत्पन्न हो। तिवारीपुर थाना प्रभारी गौरव वर्मा ने कहा कि कुछ संवेदनशील स्थानो को चिन्हित किया गया है वहां पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात रहेगी जुलूस के दौरान अगर कोई समस्या आती है तो चौकी इंचार्ज ,हल्का दरोगा और मुझे तत्काल सूचना दें। जुलूस को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करें। चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को जनप्रतिनिधियो द्वारा ठीक कराया जाए।
बैठक के दौरान डोमिनगढ़ चौकी इंचार्ज शशि किरण सिंह सूर्यबिहार चौकी इंचार्ज संतोष पांडेय, वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह उपनिरीक्षक रोहित कुमार उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य उन पुलिसकर्मी मौजूद रहे।