बर्थ डे पार्टी से घर वापस आ रहे युवक को घेर कर पीटा हालत गंभीर।
पूर्वा टाइम्स-बेचन शर्मा

सहजनवां गोरखपुर।सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जालहेपार निवासी एक युवक को गांव के मनबढ़ो ने बर्थ डे पार्टी कर घर लौट रहे युवक को रास्ते में रोक कर लाठी डंडा,रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिए और जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दिए। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी से स्थानीय थाना क्षेत्र के जालहेपार निवासी अभिनाश कुमार पुत्र स्व अनुपम कुमार सोमवार को रात्रि में 10 बजे अपने दोस्त के बर्थ डे पार्टी कर बाइक से घर वापस आ रहा था। गांव के पास पहुंचा था की चार की संख्या में बाइक सवार मनबढ़ रास्ते में घेर कर बाइक रोकते हुए जातिसूचक गालियां देने लगे। युवक ने विरोध किया तो सभी मनबढ़ लाठी डंडा,लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिए। जिससे बेहोश गया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दिया है। इस संदर्भ में थानेदार विशाल उपाध्याय ने कहा कि उद्यम सिंह,कन्हैया सिंह,आकाश सिंह,अवनीश निषाद के खिलाफ एससी/एसटी,मारपीट,गैर इरादतन हत्या,जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया गया है।