ग्राम प्रधानों को दी गयी निर्वहन करने की जानकारी
पूर्वा टाइम्स – सोनू गोंड देवरिया

तरकुलवा। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना के तहत तरकुलवा ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधानों का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्राम प्रधानों को जागरूक किया गया। ग्राम प्रधानों को अपने दायित्व की जानकारी होने पर ही सही तरीके से उसका निर्वहन करना संभव हो सकता है। सभी का यह मानना था कि देश के विकास में ग्राम पंचायत पहली कड़ी होती है। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय ने प्रधान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। मीटिंग हाल में लगे प्रोजेक्टर के जरिए प्रधानों ने ऑनलाइन प्रशिक्षण लिया। इस दौरान एडीओ पंचायत बिंदा सिंह, नितेश पांडेय, अखिलेश दुबे, राहुल पासवान, सुजीत सिंह, हीरालाल गुप्ता, राधेश्याम, ओमकार राव, सत्येंद्र गुप्ता, विकास, चीकू श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।