हाई टेंशन तार टूटने से मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्री भतीजी की दर्दनाक मौत।
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा


गोरखपुर। मोटरसाइकिल सवार सहित दो बच्चियों की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दर्दनाक हुई मौत बिजली विभाग के लापरवाही से तीन लोगों ने गवाई जान राहगीरों वह ग्रामीणों ने रास्ता को किया जाम मौके पर पुलिस पहुंचकर लाश को कब्जे में लेने का कर रही प्रयास। एम्स थाना क्षेत्र के विशुनपुर खुर्द टोला धनहा निवासी शिवराज निषाद (24) अपने 9 वर्षीया भतीजी व दो वर्षीया पुत्री को बाइक पर बैठाकर सोनबरसा बाजार से घर जा रहा था। पुलिया के पास एचटी लाइन का तार टूट गया। बाइक सवार तीनो उसके चपेट में आ गए और जलकर तीनो की मौत हो गई है। भारी भीड़ जुटी है। पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर शव को भिजवाने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित लोग शव को ले जाने नही दे रहे है। पुलिस प्रयास में जुटी है।