धूम धाम से मनाया गया बीर सिरोमड़ी महाराजा बिजली पासी की जयन्ती

पूर्वा टाइम्स-जय प्रकाश रोशन

गोरखपुर। अखिल भारतीय पासी समाज व डा अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच गोरखपुर के सन्युक्त तत्वाधान मे महाराजा बिजली पासी लघु मध्यमिक विद्यालय खोराबार, गोरखपुर में वीर सिरोमड़ी महाराजा बिजली पासी जी की जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुरुआत त्रिशरण पंचशील व बुद्ध वंदना के साथ हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. डा. नरेन्द्र देव, बी आर डी मेडिकल कॉलेज, रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट सत्य नारायन पासवान जी ने किया। विशिष्ट अतिथि रामबली प्रसाद, राम पाल, न्यायधीश ओम प्रकाश, नेबूलाल, रणजीत पासवान, जयकरन प्रसाद, ई. राम दयाल, वीरेन्दर पासवान, सुमन पासवान, डा अन्नू प्रसाद, सुबास रत्ना, कैप्टन राम गुलाम, ई. महेश प्रसाद, पूर्व विधायक माधो पासवान, रितु पासवान, अरुण कुमार सरोज, श्रीकांत जी रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मा. बृजराज प्रसाद मण्डल अध्य्क्ष डा अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच गोरखपुर ने महा राजा बिजली पासी जी के जीवन संघर्षों के बारे में प्रकाश डालते हुए बक्ता साथियों से अपील किया कि समाज में बेहतर आयाम स्थापित करने के लिए अपने अपने विचार दें। मुख्य बक्ता के रूप मे डा संपूर्णा नन्द मल्ल व राकेश चंद्र राना पूर्वांचल प्रभारी डा अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच ने कहा कि हमारे पूर्वज राजतंत्रीय ब्यवस्था मे राजा थे, बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी ने लोकतांत्रिक ब्यवस्था भारत के संविधान में दिया ताकि शोषित, वंचित, पिछड़े समाज के लोग जाति व्यवस्था को तोड़ कर सशक्त समाज का निर्माण कर लोकतंत्र में राजा बनकर शासन करें। अंत में जयकरन प्रसाद जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं व अतिथियों का आभार व धन्यबाद प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *