ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं : डॉ. सुधीर
पूर्वा टाइम्स समाचार
गोरखपुर। अखिलभाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानापार में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व प्रबंधक डॉ. सुधीर कुमार राय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं, जरूरत केवल सही दिशा व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की है। उन्होंने गर्वपूर्वक बताया कि इसी महाविद्यालय की चार छात्राओं ने विश्वविद्यालय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल किया है, जिससे सिद्ध होता है कि स्थान नहीं बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षक का मार्गदर्शन ही बच्चों को टॉपर बनाता है।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रागिनी राय ने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र निर्माण के कर्णधार हैं। विश्वविद्यालय टॉपर छात्राओं नेहा यादव (बी.ए. हिंदी), कु. प्रियंका (एम.ए. हिंदी), संजू (बी.एससी. बायो) व कु. ज्योति (एम.ए. एजुकेशन) को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में डॉ. आशोक कुमार मिश्र, योगेन्द्र कुमार, डॉ. इरफान अहमद, डॉ. सरवर अहमद, डॉ. शालिनी सिंह, डॉ. माधव प्रसाद पांडेय, डॉ. मोहिनी मौर्या, डॉ. हरिलाल, विद्यानंद सिंह, आरती माला सिंह, बबिता सिंह, डॉ. राजेश्वर मिश्र, डॉ. राजनाथ सिंह, डॉ. अजय ओझा, डॉ. अनुपम सिंह, डॉ. अरविन्द कुमार, संजीव यादव, डॉ. अंजू मिश्रा, डॉ. रीता रानी, अपूर्वा साहनी, डॉ. डी.के. राव, डॉ. राकेश सिंह, मोहसीना सिद्दिकी, सद्दाम हुसैन, विवेक गुप्ता सहित अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।