शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
पूर्वा टाइम्स-डॉ अनिल गौतम

गोरखपुर। बीआरसी बड़हलगंज के सभागार में मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफ एल एन)तथा एनसीआरटी पाठयपुस्तक से संबंधित प्रथम चरण के 100 शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण में जो 2 से 7 अगस्त को संचालित था।वह ब्लॉक बड़हलगंज के खंड शिक्षा अधिकारी मनोजित राव के संबोधन के साथ सम्पन्न हुआ। संबोधन के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण से शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों में तर्क चिंतन पठान अभ्यास प्रभावपूर्ण पठन समझ के साथ पढ़ने इत्यादि कौशलों का विकास होता है।इस दौरान निपुण सेल के सदस्य नितिन कुमार शिक्षक प्रशिक्षण संदर्भदाता डॉ राकेश यादव वीर सेन सिंह अजीत कुमार अजय सिंह सोनू प्रसाद सदाशिव मिश्र हरिलाल निषाद मनोज यादव शेषनाथ जायसवाल विजेंद्र माया राय चिंता राय किरण राय प्रमोद सिंह आयुषी यादव रोली गुप्ता पूजा सरकार प्रेमशिला सुधा कंप्यूटर संचालन विपुल राय सहित आदि मौजूद रहे।