डीएम सरयू नदी से कट रहे बगहा देवार गांव का निरीक्षण कर बचाव कार्य तेज करने का दिया निर्देश।
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा


गोरखपुर। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बड़हलगंज क्षेत्र के सरयू नदी से कट रहे बगहा देवार गांव का निरीक्षण कर बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया।इस अवसर पर एडीएम विनित सिंह, उपजिलाधिकारी गोला अमित जायसवाल, सहायक सूचना निदेशक प्रशांत श्रीवास्तव, बाढ खंड के अधिशासी अभियंता वैभव सिंह, पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता आर0 पी0 सिंह, सहायक अभियंता अभय राज सिंह, सुधांशु सिंह, अवर अभियंता राजेश कुमार, जयशंकर प्रसाद, नायब तहसीलदार जयप्रकाश सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर, आनंद तिवारी, अष्ठभुजा सिंह, प्रधान सुभाष यादव, चंदन पांडेय, सहित राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे।