कलेक्ट्रेट बहुमंजली इमारत के तरफ जाने के लिए रास्ता बंद करने पर लेबर की अधिवक्ताओं ने किया पिटाई

गोरखपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में बहुमंजलि इमारत के निर्माण कार्यों को कर रहे एक मजदूर को अधिवक्ता द्वारा पिटाई कर देने पर अधिवक्ताओं मजदूरों में हम बड़े हम बड़े को लेकर जोर आजमाइश हुई। मौके पर कैंट इंस्पेक्टर उप जिला अधिकारी/ तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह दोनों पक्षों को समझाने बुझाने में लग रहे। समय रहते अगर पुलिस प्रशासन नहीं मौके पर पहुंचती तो बड़ी घटना घटने से कोई रोक नहीं पाता, लेकिन समय रहते पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया।

अधिवक्ताओं का कहना है कि कलेक्ट्रेट में इमारत निर्माण कार्य कर रहे लेबरों द्वारा एडीएम वित्त कार्यालय के पास रास्ते को बंद कर दिया गया। उसी रास्ते को बंद करने को लेकर लेबर और अधिवक्ताओं में नोक झोंक हुई। जिसमें अधिवक्ताओं द्वारा एक मजदूर की पिटाई कर देने से मामला तुल पकड़ लिया, लेकिन मौके पर पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार लोगों ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और अधिवक्ताओं ने काम को बंद करा दिया और उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात करने लगे।उच्चाधिकारियों के मौके पर आने पर ही कलेक्ट बहुमंजिली इमारत का काम हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *