बाल नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग
पूर्वा टाइम्स- डॉ अनिल गौतम

गोरखपुर। नगर पंचायत गोला के सुअरज टोला स्थित एम. सी. ए. पब्लिक स्कूल प्रांगण में बाल नृत्य ग्रूपडांन्स कंपटीशन का आयोजन किया गया।जिसमे नर्सरी से कक्षा 3 तक के बच्चों ने प्रतिभाग कर अपने हुनर प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की शिक्षा निर्देशिका रत्ना सिंह ने वीणा वादिनी के पूजन के साथ फीता काट काटने के साथ बच्चों से नृत्य कराकर किया। कार्यक्रम में प्रतिभागी सभी बच्चों ने अपने अपने हुनर एवं शारीरिक कला कौशल का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की संगीत एवं नृत्य शिक्षिकाओं ने अपने विभिन्न नृत्य भंगिमाओं द्वारा बच्चों को नृत्य कौशल का भी प्रशिक्षण दिया।नर्सरी के छात्र छात्राएं सस्कृति दर्शिता सिद्धार्थ साक्षी काश्वी अनन्या सार्थक श्रेयांश पाठक वैष्णवी आकांक्षा आरती कक्षा 3 से समृद्धि गुप्ता युग चौहान यशचन्द्र शामिल रहे।इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधानाध्यापक एस के मिश्रा राहुल नीलू तिवारी खुशबू मद्धेशिया संजना दुबे अमित यादव सोनल दुबे फरजाना पूजा दुबे ज्योति दुबे सहित आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।