उर्वरकों की उपलब्धता एवं समुचित ढंग से बिक्री किये जाने के संबंध में कृषि मंत्री ने किया आकस्मिक निरीक्षण
पूर्वा टाइम्स समाचार
गोरखपुर। विगत 09 जुलाई को कृषि मंत्री (सूर्य प्रताप शाही) द्वारा विकास खण्ड कौड़ीराम स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र बेलीपार में पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किये जाने व उर्वरकों की उपलब्धता एवं समुचित ढंग से बिक्री किये जाने के संबंध में मेसर्स प्रेमप्रकाश स्थान मेन मार्केट सहजनवा जनपद गोरखपुर के उर्वरक प्रतिष्ठान का आकस्मिक निरीक्षण/छापेमारी की कार्यवाही की गयी है। निरीक्षण/छापेमारी के दौरान मेसर्स प्रेमप्रकाश स्थान मेन मार्केट सहजनवा के उर्वरक प्रतिष्ठान पर पर पी०ओ०एस० मशीन में प्रदर्शित यूरिया उर्वरक के स्टॉक एवं बिक्री केन्द्र पर उपलब्ध भौतिक स्टॉक का सत्यापन के दौरान उर्वरक सही पाया गया तथा स्टॉक/बिक्री पंजिका का भी अवलोकन कराया गया। इसी परिपेक्ष्य में कृषि मंत्री द्वारा बिक्री पंजिका पर दर्ज बिक्रीत यूरिया उर्वरक के संबंध में कृषक धुपचंद ग्राम शहबाजगंज एवं निखिल सिंह ग्राम सईजना के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया गया, जिनके द्वारा बताया गया कि यूरिया खाद निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर क्रय किये जाने की पुष्टि की गयी और रसीद न देने की भी बात कही गयी।
तदक्रम में कृषि मंत्री द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में संबंधित उर्वरक व्यवसायी प्रेमप्रकाश गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण की माँग किया गया है। मौके पर मंत्री जी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि उर्वरक प्रतिष्ठानों पर रेट बोर्ड/स्टॉक बोर्ड पर समस्त उर्वरकों के नाम के सामने मूल्य एवं मात्रा का अंकन अवश्य किया जाय तथा बिक्री पंजिका पर बिक्रीत उर्वरकों के सापेक्ष किसान भाईयों का मोबाइल नम्बर का अंकन भी किया जाय, ताकि स्थलीय जाँच के दौरान उर्वरक का क्रय किये गये कृषक बन्धुओं से विस्तृत पूछताछ/जानकारी की जा सके।
उपरोक्त के क्रम में जनपद के खुदरा विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि उर्वरकों की बिक्री निर्धारित मूल्य पर ही पी०ओ०एस० मशीन से किया जाय और मशीन से बिक्रीत उर्वरक की एक पर्ची कृषकगण को अवश्य उपलब्ध करायी जाय तथा उसका विवरण एवं मोबाइल नम्बर भी बिक्री पंजिका में दर्ज किया करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। साथ ही जनपद के किसान भाईयों से अपील है कि मृदा परीक्षण के आधार पर वैज्ञानिक संस्तुतियों के अनुसार ही उर्वरकों का क्रय एवं प्रयोग करें तथा आवश्यकता से अधिक उर्वरकों की खरीद न करें। उक्त जानकारी जिला कृषि अधिकारी ने दी है।