पंजाब नेशनल बैंक ने किसानों के लिए खोला खजाना, वृहद पैमाने पर कृषि कार्य के लिए दिया लोन
पंजाब नेशनल बैंक ने आयोजित किया मेगा एग्रीकल्चर आउटरीच प्रोग्राम, किसानों को दी गई योजनाओं की जानकारी
पूर्वा टाइम्स समाचार


गोरखपुर। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आज किसानों के लिए मेगा एग्रीकल्चर आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाना रहा। कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। इस दौरान बैंक अधिकारियों ने किसानों को बताया कि किस तरह सरकार की विभिन्न योजनाएं — जैसे कृषि ऋण, ट्रैक्टर लोन, बीज एवं उर्वरक सब्सिडी, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि — उनके लिए लाभकारी साबित हो रही हैं। मौके पर ट्रैक्टर, मोबाइल राइस प्लांट, उन्नत कृषि यंत्र आदि भी डिस्प्ले में रखे गए, जिन्हें किसानों ने गहराई से देखा और उनकी कार्यप्रणाली को समझा। अधिकारियों ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक किसानों को जागरूक करने और उन्हें वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के लिए लगातार इस तरह के कार्यक्रम करता रहा है। मीडिया से बातचीत में पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य महाप्रबंधक अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर पहुंचाने का कार्य बैंक कर रहा है। किसानों की भागीदारी और उत्साह को देखते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे। नाबार्ड अधिकारी श्रीमती दीप्ति पंत ने कहा कि इस मेगा कार्यक्रम ने किसानों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ आधुनिक कृषि यंत्रों से भी परिचित कराने का कार्य किया, जिससे वे आने वाले समय में तकनीकी और आर्थिक दोनों रूप से और अधिक सशक्त हो सकें। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह ,एलडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव पारसनाथ अपूर्व मिश्रा बृजेश वर्मा राजेश यादव पुनीत सिंह विश्वजीत कुमार गौरव मिश्रा अमित यादव समेत अन्य मौजूद रहे ।