छात्र संघ चुनाव बहाली की आड़ में छात्र नेता समागम समारोह बना रोड़ा:मनीष ओझा

पूर्वा टाइम्स समाचार

गोरखपुर। गोरखपुर विश्व विद्यालय के वरिष्ठ छात्र नेता एवं प्रदेश सचिव भारतीय युवा कांग्रेस (पूर्वी उत्तर प्रदेश) मनीष ओझा ने प्रेस विज्ञप्ति व जारी बयान के माध्यम से चेतावनी दिया है कि यदि 27 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री जी छात्र नेता समागम समारोह में आते हैं तो हम सभी सैकड़ो की संख्या में उनका पुरजोर विरोध करेंगे। मनीष ओझा ने कहा किसर्वप्रथम पूर्व उपाध्यक्ष गोरखपुर विश्वविद्यालय डॉक्टर महेंद्र राय ने इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र संघ बहाल करने का एक सुंदर प्रयास किया था, लेकिन कुछ लोग उनको दरकिनार करते हुए संगठात्मक पद की चाहत में इस सर्वदलीय कार्यक्रम को एक दलीय बनाकर भाजपा की झोली में डाल देने का काम किए है।ताकि मुख्यमंत्री के सामने 45 साल की उम्र में छात्र संघ के नाम पर छात्र नेताओं को गुमराह करके अपनी राजनीतिक रोटी सेक सकें। मनीष ओझा ने कहा कि भाजपा तो शुरू से ही छात्र संघ कराने के विरोध में रही है। देश में कांग्रेस व प्रदेश में समाजवादी पार्टी छात्र संघ चुनाव कराने की पक्षधर शुरू से रही है। हम सभी यह चाहते हैं कि इस कार्यक्रम में एसे गणमान्य आए जो छात्र संघ से निकले हो और छात्र संघ चुनाव कराने के पक्ष में हो। उन्हें असल में यह पता होगा कि छात्र संघ चुनाव होना क्यों जरूरी है? साथ ही साथ मनीष ओझा यह भी कहा है कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से भाजपा व एक जाति विशेष को समर्पित हो चुका है या कोई छात्र नेता सम्मिलन समारोह एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी नहीं अपितु यह कार्यक्रम भाजपा सम्मिलन समारोह बनकर रह गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *