आगामी सत्र की तैयारियों व नैक मूल्यांकन को लेकर कुलपति प्रो. पूनम टंडन की महाविद्यालय प्राचार्यों एवं प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक

पूर्वा टाइम्स समाचार

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने आज विश्वविद्यालय से संबद्ध राजकीय एवं अनुदानित महाविद्यालयों के प्राचार्यों तथा प्रबंधकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के सुचारु संचालन तथा गुणवत्ता पूर्ण शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करने की दृष्टि से आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान कुलपति प्रो. टंडन ने सभी प्राचार्यों से महाविद्यालयों की वर्तमान स्थिति और आगामी सत्र की तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नैक मूल्यांकन की दिशा में हो रही प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जानकारी दी गई कि छह महाविद्यालय नैक मूल्यांकन हेतु पूर्णतः तैयार हैं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जिन महाविद्यालयों को सहयोग एवं मार्गदर्शन की आवश्यकता है, उन्हें विश्वविद्यालय हरसंभव सहायता प्रदान करेगा। प्रो. टंडन ने महाविद्यालयों में शोध गतिविधियों को प्रोत्साहित करने पर विशेष बल देते हुए कहा कि स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के योग्य शिक्षकों को शोध सह-निर्देशक (को-सुपरवाइजर) के रूप में शामिल किया जा सकता है, जिससे शोध की संस्कृति को व्यापक आधार मिलेगा। उन्होंने हाल ही में सम्पन्न विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं के सफल और पारदर्शी आयोजन के लिए सभी प्राचार्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी इस पारदर्शिता को बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। यह बैठक विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध महाविद्यालयों के बीच संवाद और समन्वय को सुदृढ़ करने के साथ-साथ शैक्षणिक गुणवत्ता को नए आयाम देने की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *