लाइन के ताजियादरों के साथ इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी 25 जून को करेगी बैठक
पूर्वा टाइम्स समाचार
गोरखपुर। इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने बताया कि मोहर्रम के नवी व दसवीं को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से लाइन की ताजिया पूरे अदबो एहतेराम के साथ निकलती है। लाइन की ताजिया का एक अपना ही अलग महत्व है जिसमें कलाकारों की नक्काशी देखने को मिलती है, खूबसूरती का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी लाइन की ताजियादरों के साथ 25 जून 2025 शाम 6:00 बजे शाहपुर थाना क्षेत्र के पीएसी कैंप बिछिया बड़ा इमामचौक के पास बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में कमेटी के कन्वीनर हाजी कलीम फरजंद,पार्षद उज्जैर, पूर्व पार्षद नबी उल्लाह अंसारी ,शकील अहमद, मंसूर आलम हाफिज बदरुद्दीन आबिद अली खान शाहपुर थाने की पुलिस भी मौजूद रहेगी।
बैठक में मुतवल्ली हजरात अपनी समस्याओं को लिखित रूप में लेकर आए जिससे उस समस्या का समाधान किया जा सके, सरकार द्वारा जो गाइडलाइन दिया गया उसका पालन करते हुए आप अपने जुलूस को सकुशल संपन्न कराए,अगर कहीं कोई दिक्कत आती है तो उसकी सूचना कमेटी और जिला प्रशासन को अवश्य दें।