सहजनवां ब्लाक के कई ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत लगाई जा रही फर्जी हाजिरी।
ग्राम प्रधान ,सचिव व एपीओ के मिली भगत से मनरेगा योजना के धन का किया जा रहा बंदरबाट।
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा


सहजनवां गोरखपुर। सहजनवां विकास खण्ड के अंतर्गत तमाम ग्राम पंचायतों में सरकार के धन का किया जा रहा है बंदरबाट मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार मनरेगा योजना के तहत पोखरों की खुदाई व अन्य कार्यो को लेकर ग्रामीण अस्तर पर कार्य जोर शोर से चल रहे हैं वही कुछ ग्राम पंचायतों में बिना मजदूर लगाये मस्टररोल व हाजिरी लगाया जा रहा है देखा जा तो ग्राम प्रधान, सचिव व ब्लाक के जिम्मेदार लोगों के मिली भगत से सरकार के धन का बंदरबाट किया जा रहा है वही सूत्रों से जानकारी मिली है कि बिना मजदूर लगाये कई ग्राम पंचायत में हाजिरी लगाई गई हैं बताते चलें की 22/6/25 को ग्राम पंचायत, वैदौली मे-100,गोरेडीह-34,भदरकी-78,बुदहट275,गिदहा-151,खीरीडाड -165,नेवास माफी-174,बरसिंहा-237,वही रेवड़ा मे सबसे अधिक 337हाजिरी लगी है ।वही इस तरह से फर्जी हाजरी लगा कर सरकार के धन का बन्दरबांट किया जा रहा है वही ब्लाक के जिम्मेदार लोगो के निरंकुशता के चलते धरातल पर खूब भ्र्ष्टाचार का खेल खेला जा रहा है वही जिम्मेदार पूरी तरह से मूकदर्शक बने हुए हैं।वही जब इस विषय पर एपीओ से बात करने की कोशिश किया गया तो उनका फोन ही नही उठा, ब्लाक के जिम्मेदार लोगो से जब हो रहे भ्र्ष्टाचार को ले कर शिकायत या जानकारी लेने की कोशिश किया जाता है तो फोन ही नही उठाते हैं वही ब्लाक के यपियो तो पत्रकारों का फोन उठाना मुनासिब नही समझते है और ग्राम पंचायतों में फर्जी हाजरी लगवाकर धन इकट्ठा करने में लगे हैं अगर इन लोगो के आय की जांच हो जाये तो बड़े भ्र्ष्टाचार का खुलासा होगा।