बीएलओ उसी मतदेय स्थल / भाग का मतदाता होगा, जिस मतदेय स्थल पर बीएलओ की तैनाती
प्रत्येक बूथ पर 1200 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग,पहले 1500 मतदाता एक बूथ पर करते थे मतदान
पूर्वा टाइम्स समाचार


गोरखपुर। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिस बूथ का बीएलओ मतदाता होगा उसी बूथ पर ड्यूटी करेगा प्रत्येक बूथ पर 1200 मतदाता करेंगे मतदान। आज शनिवार को जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर जनपद के समस्त एसडीएम तहसीलदार के साथ बैठक कर निर्देशित किया गया कि
आयोग के निर्देशानुसार समूह-ग अथवा उससे ऊपर कार्य करने वाले स्थाई राज्य / स्थानीय सरकारी कार्मिक श्रेणी में कार्यरत बी०एल०ओ० उसी मतदेय स्थल / भाग का मतदाता होना चाहिए, जिस मतदेय स्थल पर बी०एल०ओ० की तैनाती किया है तो ऐसे प्रकरणों में ईआरओ द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जानी है तथा बी०एल०ओ० यथावत् बने रहेंगे।
यदि किसी बूथ पर बी०एल०ओ० समूह-ग अथवा उससे ऊपर श्रेणी का नहीं मिल पा रहा है तो ईआरओ आंगनबाड़ी कार्यकत्री, संविदा शिक्षक / शिक्षा मित्र या केन्द्र सरकार के कर्मचारी की तैनाती उस बूथ पर है जहां का वह निवासी है तो ऐसे प्रकरणों में अनुलग्नक-1 पर ईआरओ एवं डीईओ के हस्ताक्षर से प्रमाण-पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित किया जाएगा तथा ऐसे प्रकरणों में भी ईआरओ द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी तथा बी०एल०ओ० यथावत् बने रहेंगे। यदि किसी बूथ पर प्रस्तर-1.1, प्रस्तर-1.2 के किसी भी श्रेणी के कार्मिक नहीं मिल पा रहे हैं जो उसी बूथ के मतदाता हैं तो ऐसे कार्मिक जो उपरोक्त श्रेणी में आते हैं किन्तु वहां के मतदाता नहीं है लेकिन उस बूथ के क्षेत्र में कार्यरत हैं यथा-सहायक अध्यापक, लेखपाल, पंचायत सेक्रेटी, नलकूप चालक आदि आते हैं, ऐसे प्रकरणों में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुमोदन से उन्हें बी०एल०ओ० बनाया जा सकता है।ऐसे बी०एल०ओ० जो प्रस्तर-1.1 और प्रस्तर-1.2 की श्रेणी के बी०एल०ओ० में नहीं आते हैं तथा इस पत्र के प्रस्तर-3 से भी आच्छादित नहीं हो पा रहे हैं, तो इस प्रकार के बी०एल०ओ० का अनुमोदन भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित किया जाएगा। इस प्रक्रिया के लिए सभी एसडीएम तहसीलदार को निर्देशित कर दिया गया है। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व विनीत कुमार सिंह एसडीएम सदर रोहित कुमार मौर्या एसडीएम कैंपियरगंज सिद्धार्थ पाठक एसडीएम खजनी राजू प्रताप सिंह एसडीएम गोला अमित जायसवाल एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह एसडीएम चौरी चौरा कुंवर सचिन सिंह एसडीएम सहजनवा दीपक कुमार गुप्ता अपर एसडीएम सदर प्रशांत वर्मा तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह तहसीलदार खजनी ध्रुवेश कुमार सिंह तहसीलदार बांसगांव बृजमोहन शुक्ला चौरी चौरा निशा श्रीवास्तव गोला कृष्ण गोपाल त्रिपाठी सहजनवा राकेश कनौजिया कैंपियरगंज नरेंद्र कुमार सहित अन्य चुनाव का कार्य देख रहे कर्मचारी मौजूद रहे।