सरयू नदी में नहाते समय डूबा युवक,शव का पता नही
पूर्वा टाईम्स – डॉ अनिल गौतम

गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के बारानगर में रविवार को एक दुखद घटना सामने आई। सरयू नदी में नहाने गए 20 वर्षीय रमेश गुप्ता नदी में डूब गए। रमेश अपने दोस्तों के साथ बारानगर स्थित सरयू नदी में स्नान करने गए थे।सुबह करीब 10 बजे रमेश ने नदी में छलांग लगाई। वह फिर से ऊपर नहीं आ सके। मौके पर मौजूद लोगों ने पहले खुद तलाश की। सफलता नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। तीन घंटे की तलाश के बाद भी रमेश का पता नहीं चल सका। इसके बाद प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया।रमेश ग्राम बनवारपार के रहने वाले हैं। वह दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटे थे। उनकी बहनों की शादी हो चुकी है। पिता जोखई गुप्ता और बड़े भाई सुरेश पंजाब में काम करते हैं। रमेश अपनी मां के साथ घर पर रहता था। पिता 15 दिन पहले ही पंजाब गए थे।स्थानीय लोगों के अनुसार, जहां रमेश ने छलांग लगाई, वह जगह बहुत गहरी है। इस घाट पर पहले भी कई डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन प्रशासन ने अभी तक यहां खतरे का कोई बोर्ड नहीं लगाया है।इस दौरान कोतवाल गोला अंजुल कुमार चतुर्वेदी नायाब तहसीलदार जयप्रकाश समेत भारी पुलिस बल मौजूद रही।