थाईलैंड बिजनेसमैन पन्नेलाल यादव व उनके परिवार की बढ़ सकती है मुश्किलें
पूर्वा टाइम्स समाचार

खजनी गोरखपुर। पहलगाम हमले के बाद से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पूरा नेटवर्क को खंगालनें में जुट गई। सूत्रों, की माने तो जिस अनीता सिंह के खाते में पैसे ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसीयों को गोपनीय सूचना देने वाले सीआरपीएफ जवान के लिए पैसे जुटाती थी। NIA की टीम जाने के बाद पन्नेलाल के बेटे बेटी ने भले ही चाय की दुकान पर किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर पैसे ट्रांसफर करने की बात कही हो लेकिन NIA के अधिकारियों को इस तर्क में कोई दम नजर नहीं आया। NIA से जुड़े सूत्रों, की माने तो पन्नेलाल यादव ने अपने बच्चों के खाते में रुपए भेजे थे। बाद में उसी के कहने पर अनीता सिंह के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए। खजनी थाना क्षेत्र के रावतडांड़ी गांव पहुंचते ही जब NIA की टीम ने पन्नेलाल का आलीशान घर देखा तो उनका सक और भी गहरा हो गया। पन्नेलाल के परिजन सकते में भी आ गए थे। उनका व्यवहार भी बहुत सहयोगी नहीं था। परिजनों की ओर से NIA टीम पर लगाए गए आरोपों से भी यह बात साबित नहीं होता है कि पूछताछ में सहयोग नहीं किया गया था। सूत्रों की माने तो टीम के सवालों के सीधे जवाब नहीं दिए गए। यही कारण है की टीम में पन्नेलाल के बेटे अमन को पूछताछ के लिए बुलाया है। फेरी लगाकर घड़ी बेचता है पन्नेलाल। सूत्रों, की माने तो टीम के जांच में सामने आई है कि पन्नेलाल थाईलैंड में फेरी लगाकर घड़ी बेचता है। उसके परिवार के लोग उसके व्यवसाय के बारे में कुछ बताने की स्थिति में नहीं थे। माना जा रहा है कि इस काम से इतनें रुपए नहीं कमाए जा सकते कि करोडो की संपत्ति खड़ी किया जा सके। रावतडांड़ी और गोरखपुर के मकान की कीमत करोड़ों में है। पन्नेलाल के परिवार का जो खजनी थाना क्षेत्र के खजनी थाना क्षेत्र रावतडांड़ी गांव में जो मकान है उसकी कीमत भी लगभग करोड़ों में है यही हाल आजाद नगर पूर्वी स्थित घर की भी है। संभावना जताई जा रही है कि और भी एजेंसियां यहां जाँच पूरी कर सकती हैं आय के स्रोतों का भी पता लगाया जा सकता है। जांच में यह बात सामने आई है कि परिवार के कुछ सदस्य लग्जरी लाइफ की शौकीन हैं। कसीनो खेलना भी उनकी शौक में शामिल है। यह व्यवहार भी टीम के सक को बढ़ा रहा है। लग्जरी लाइफ के तले माना जा रहा है कि इस परिवार में काफी पैसा आ रहा है। पन्नेलाल यादव के भाई मुन्नीलाल यादव एक बार गांव के प्रधान भी रह चुके हैं। गांव के लोगों का कहना है पैसे की बल पर प्रधानी जीते थे। गांव में अधिकतर लोगों से मेलजोल ही नहीं है। इस कार्यवाही के बाद क्षेत्र में काफी चर्चा है। थाईलैंड में किसी पाकिस्तानी के संपर्क में आने की चर्चा कार्यवाही के बाद खजनी क्षेत्र में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि बैंकाक में वह किसी पाकिस्तानी व्यक्ति संपर्क में आया था। उसके गांव में भी इस बात की चर्चा है। गांव के लोगों का कहना है कि पन्नेलाल के भाई मुन्नीलाल का परिवार गांव में ही रहता है। लेकिन घर की बाउंड्री का गेट अक्सर बंद रहता है। गांव के लोग भी उनकी गतिविधियों के बारे में जान नहीं पाते। NIA की कार्यवाही के बाद से परिवार के पुरुष सदस्य गांव पर मौजूद नहीं हैं।