सूत्रों के मुताबिक कांस्टेबल हिरन यादव की खुली पोल

पूर्वा टाइम्स धीरेन्द्र त्रिपाठी


गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस कप्तान के सैकडों कडे आदेश एव निर्देश पारित करने के उपरांत बावजूद भी गोरखपुर जनपद के खजनी थाने पर तैनात कांस्टेबल हिरन यादव की दबंगई से खजनी थाने क्षेत्र में जनता कांस्टेबल से परेशान है और कांस्टेबल की दबंगई और मनबढ़ई से थाने पर तैनात कांस्टेबल की गोपनीय जानकारी सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी पुलिस सूत्रों ने अपना नाम छिपाकर दबंग कांस्टेबल सिपाही हिरन यादव की करतूत बताया की थाना परिक्षेत्र में उदहारण के रूप में पूर्व हुई मऊधर मंगल हत्या कांड में पीड़ित महिला को कांस्टेबल की दबंगई चरन सिमा पर जिसकी शिकायत करने और आवाज उठाने को कांस्टेबल की दहशत से जनता खौफ है क्षेत्रवासी मुख्यमंत्री के गृह जनपद में पुलिस कांस्टेबल हिरन यादव ने अपनी काली कमाई और काली करतूत के हौसले बुलंद कर क्षेत्र में इनकी दौड़ भाग और फर्जी कार्यों में मिली भगत अधिक जोरों पर रहती है ऐसे पुलिस कांस्टेबल हिरन यादव की जो समाज और पुलिस विभाग को बदनाम करने में तुले हुए दिख रहे है मुख्यमंत्री के गृह जनपद में एक पर्दाफास हुआ जहाँ कांस्टेबल की दबंगई से खजनी थाने पर फर्जी तौर पर मुकदमा के नाम पर और झूठे आरोप में व्यक्तियों को फंसा कर मोटी रकम की धन उगाही खजनी थाने पर जोरों पर की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *