बिजली के पोल में करंटउतरने से किसान के दो भैंसों की मौके पर मौत।

पूर्वा टाइम्स – विजय ओझा


मिर्जापुर। राजगढ़ ब्लॉक ग्राम सभा खोराड़ीह मे बिजली के पोल में करंट उतरने से किसान के दो भैंस की मौके पर मौत हो गई। जहां पर गांव वालों से मालूम चला कि बिजली विभाग की लापरवाही से आए दिन घटनाएं घट रही है ।मगर बिजली विभाग से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है जहां पर अचलपुर बस्ती में खंभे में करंट उतरने से घूरन यादव पिता कल्लू यादव की भैंस मौके पर दम तो दी किसान की दो भैंस मौके पर दम तोड़ दी किसान की परेशानी को देखते हुए प्रशासन तत्काल सहायता दिलवाले में मदद करने में सहयोग करें। जिससे किसान के ऊपर कर्ज से मुक्ति मिल सके ।गांव वालों से पता चला कि बिजली विभाग की जटिल समस्या को देखते हुए गांव के लोग काफी परेशान हैं। हल्की बारिश होने से यह समस्या आ गई ।जब बरसात होगा तो गांव वालों की क्या स्थिति रहेगी। बिजली विभाग इस विषय पर गंभीरता से विचार करते हुए तत्काल कार्रवाई करें ।जैसे आगे बरसात को देखते हुए इस तरह की घटना और ना घट सके इस पर सतर्क रहना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *