महान समाज सुधारक बाबा संत गाडगे की मनाई गई जयंती
पूर्वा टाइम्स – डॉ अनिल गौतम

गोरखपुर। राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा के तत्वावधान मे नौसड़ स्थित निकट महिंद्रा शोरूम सूर्या विश्वास के घर पर संत गाडगे बाबा का जन्मदिवस मनाया गया। महान समाज सुधारक बाबा संत गाडगे के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि रामानुज राव ऐडवोकेट राष्ट्रीय विधि सलाहकार ने पुष्पांजलि करते हुए माल्यार्पण किया।कार्यक्रम का संचालन सूर्या विश्वास जिला प्रभारी, एवं अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रिका प्रसाद भारती भारती ने किया। समझ में उपस्थित अतिथियों ने महान समाज सुधारक बाबा संत गाडगे के जीवन संघर्षों को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का आवाहन किया।इस अवसर पर रामानुज राव ऐडवोकेट विधि सलाहकार,राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद भारती , विशिष्ठ अतिथि ओमकार धारिया , जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम बौद्ध , मनोज कुमार, बैजनाथ विश्वकर्मा,धीरेंद्र कुमार सदस्य सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे।