जिले की खेल – कूद प्रतियोगिता मे प्राथमिक विद्यालय मदारिया ने प्राप्त किये सर्वाधिक मेडल
पूर्वा टाइम्स – डॉ अनिल गौतम

गोरखपुर। गोरखपुर जिले के पी एम श्री विद्यालयों की खेल- कूद प्रतियोगिता में पी एमश्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मदरिया गोला के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले में सर्वाधिक मेडल प्राप्त किया।विद्यालय के शिक्षक मुकेश राय ने बताया कि जिले के 39 पी एम श्री विद्यालय प्रतिभाग किए। जिसमें 50 मी बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में शुभम कुमार प्रथम स्थान,100 मीटर बालक दौड़प्रतियोगिता शुभम कुमार प्रथम स्थान,50 मी बालिका प्रतियोगिता में आंचल पासवान दूसरा स्थान,100 मी बालिका वर्ग दौड़ प्रतियोगिता आंचल पासवान दूसरा स्थान,बालिका वर्ग लंबी कूद प्रतियोगिता में आंचल पासवान तीसरा स्थान,कबड्डी बालक वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान,बालिका वर्ग गोला फेंक प्रतियोगिता में रानी पासवान प्रथम स्थान,बालिका वर्ग डिसकस थ्रो प्रतियोगिता रानी पासवान दूसरा स्थान, व्यक्तिगत स्पर्धा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के पश्चात बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखपुर, श्री रामेंद्र कुमार सिंह जी द्वारा विद्यालय के छात्र शुभम कुमार को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस शानदार उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी गोला उदय शंकर राय, शिक्षक संघ के पदाधिकारियों, ब्लॉक के शिक्षकों एवं पी एम श्री विद्यालय मदरिया के शिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों को बधाई दी गई।