प्रयागराज में पुलिस ने वकील को पीटा,चौकी प्रभारी सस्पेंड
पूर्वा टाइम्स – डॉ अनिल गौतम

प्रयागराज। प्रयागराज में सीएम के दौरे को लेकर मंगलवार को हिंदू हॉस्टल चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया था,वहां से गुजर रहे एक वकील ने इसका विरोध किया। इस पर चौकी प्रभारी नाका अतुल कुमार सिंह से वकील से बहस हो गई, इस पर दरोगा ने वकील को पीट दिया। इसकी जानकारी मिलने पर अन्य वकील भी वहां पहुंच गए और सड़क पर बैठकर जाम लगा दिये। एक खबर के अनुसार पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज ने चौकी प्रभारी नाका अतुल कुमार सिंह को निलम्बित कर दिया। कमिश्नर ने आदेश में लिखा- हिन्दू हास्टल चौराहे पर वीवीआईपी फ्लीट निकलने के दौरान दरोगा अतुल कुमार ने वकील से अभद्र व्यवहार किया। जिस कारण चौराहे पर जाम की स्थिति हो गई।चौकी प्रभारी के कार्य से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। अतुल कुमार सिंह निलम्बन की अवधि में पुलिस लाइन्स में सम्बद्ध रहेंगे। मेरे आदेश के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। कमिश्नर ने चौकी प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।