माघ अमावस्या पर्व पर श्रद्धालुओं ने आस्था के संगम में लगाई डुबकी

पूर्वा टाइम्स- डॉ अनिल गौतम

गोरखपुर। माघ अमावस्या के महापर्व पर बुधवार को स्थानीय उपनगर तथा क्षेत्र के विभिन्न सरयू नदी के घाटो पर गलन भरी ठंड में स्नानार्थीयों के आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।क्षेत्र के गांवों तथा जिले के अन्य भागों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने माँ सरयू में आस्था के संगम में डुबकी लगाई। इसके साथ ही दान पुण्य कथा कढ़ाई, गोदान तर्पण आदि किया। सरयू घाटों पर श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा ।इस दौरान स्थानीय पुलिस घाटों पर सुरक्षा को लेकर मौजूद रही। उपनगर गोला के प्रसिद्ध पक्का घाट, शीतला घाट, हनुमान घाट, बेवरी का श्याम घाट और मुक्ति धाम पर भोर से ही श्रद्धालु स्नानार्थियों की भारी भीड़ लगी रही।जो अपराह्न तक चलती रही। दूर-दूर से पहुंचें स्नानार्थी भोर से ही स्नान घाटों पर स्नान करने लगे।श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर समाजसेवियों द्वारा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया था। घाटों पर दिनभर स्नान तर्पण गोदान कथा-कढ़ाई आदि कार्य श्रद्धालु करते रहे। इसके बाद श्रद्धालुओं ने मेले में लगे दुकानों पर अपने मनपसंद के वस्तुओं की खरीदारी की।वही नगर पंचायत गोला द्वारा घाटों की साफ-सफाई व पथ प्रकाश की व्यवस्था की गयी थी।गोला तहसील क्षेत्र के बारानगर कालिका मन्दिर घाट रतनपुर बारानगर नहर घाट तुर्कवलिया मेहड़ा नरहन आदि घाटों पर भी क्षेत्रीय गांवो के स्नानार्थियों की भारी भीड़ लगी रही।श्रद्धालु स्नानार्थीयों ने पवित्र सरयू नदी में डुबकी लगाकर पुण्य-लाभ अर्जित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *