फार्मर रजिस्ट्री की वेबसाइट बहुत धीमी चलने से सैक्डो किसान परेशान।

पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा

सहजनवा गोरखपुर। पिपरौली ब्लाक अंतर्गत रविवार को ग्राम पंचायत बड़गहन में फॉर्मर रजिस्ट्री के लिए आयोजित कैम्प में किसानों को वेबसाइट बंद होने के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ा। कर्मचारी बताते हैं कि साइट धीमी चल रही है, जिससे किसानों का…
फार्मर रजिस्ट्री की वेबसाइट बंद होने से सैक्डो किसान परेशान
आस्था जन सेवा केन्द्र पर आयोजित कैम्प मे रविवार को फॉर्मर रजिस्ट्री कराने पहुॅचें किसानों को वेबसाइट बंद होने से भारी समस्या का सामना करना पडा। आस्था जन सेवा केन्द्र के संचालक -रविकान्त उर्फ लालू व कृषि विभाग के कर्मचारी बलवंत यादव, शैलेश सिंह,तथा हल्का लेखपाल धर्मेंद्र यादव ने बताया कि कार्य साइट धीमी चलने की वजह से बेहद धीमी गति में हो रहा है। जिसकी वजह से किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि फार्मर रजिस्ट्री की साइट बेहद धीमी गति से चल रही है, जिसकी वजह से किसान रात भर जग कर केवाईसी कराने के लिए परेशान हैं लेकिन उनका पूरा दिन खराब हो रहा है।
फार्मर रजिस्ट्री के लिये कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विभाग व राजस्व विभाग के अतिरिक्त विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पहुॅचें। आयोजित कैंप में किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य राजस्व, कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा कराया जा रहा था। सुबह से ही सचिवालय पर किसानों का आना शुरू हो गया था। लेकिन वेबसाइट बंद होने के कारण किसानों को बिना कार्य पूरा कराये ही वापस लौटना पडा। किसानों ने बताया कि फॉर्मर रजिस्ट्री की साइट बेहद धीमी गति से चल रही है, जिसकी वजह से हम सब सुबह से रजिस्ट्री कराने के लिए परेशान हैं।
हल्का लेखपाल धर्मेंद्र यादव ने उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र साइट जैसे खुली वैसे ही सभी किसानों से अपील की है कि सभी किसान घर जाये और जैसे ही साइट चली वैसे ही आप सभी को सूचना देकर बुला कर केवाईसी करा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *