जाम में फसी एंबुलेंस लाचार दिखा चालक।
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा

सहजनवा गोरखपुर। सहजनवा तहसील अंतर्गत विकासखंड पाली क्षेत्र स्थित के नगर पंचायत घघसरा में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। पटरी पर व्यवसायियों का कब्जा है। वहीं ठेले-गुमटी वाले पीछे नहीं है।
बाजार में पेट्रोल पंप से लेकर हनुमान मंदिर व पटना तिराहे तक सड़कों पर मोटरसाइकिल तथा बैट्रींयों पर विषयों का कब्जा के चलते हमेशा जाम की समस्या बनी रहती। मजदूरी करने वाले लोग हो या मैरिज हो सभी को भारी दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है परंतु पुलिस प्रशासन मुकदर्शक बनी हुई है। हमेशा जाम लगा रहता है।
शुक्रवार को दोपहर में पटना तिराहे पर एक टेलर के फसने से हॉस्पिटल के तरफ जाने वाली एम्बुलेंस करीब 25 मिनट तक जाम में फंसी रही। लोगों ने एंबुलेंस में मरीज की स्थिति देखते हुए उसे अस्पताल तक पहुंचाने का काम किया।