महिला ने सुसाइड कि कोशिश पुल से आमी नदी में कूदी
होमगार्ड चंद्रसेन ने दौड़कर बचाई जान
पूर्वा टाइम्स – सत्य प्रकाश यादव

खजनी गोरखपुर खज़नी थाना क्षेत्र में एक महिला ने छताई पुल से आमी नदी में कूद कर आत्महत्या की कोशिश की । महिला के इस कदम को देख पास में ही तैनात होमगार्ड चंद्रकेश ने तुरंत नदी के किनारे दौड़कर उसकी ओर हाथ बढ़ाया इसी दौरान दो स्थानीय युवकों ने भी मदद के लिए मौके पर पहुंचकर महिला को सुरक्षित बचा लिया ।
महिला को नदी से बाहर निकाला गया और फिर उसे स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है
आत्महत्या की कोशिश दरअसल घटना सुबह करीब साढ़े 10 बजे की है महिला पुल पर टहलने आई थी लेकिन अचानक उसने आमी नदी में कूदने का निर्णय लिया नदी में हैं कूदते हुए महिला को देखकर होमगार्ड जवान चंद्रकेश ने तुरंत शोर मचाया इसके बाद पास ही से गुजर रहे दो स्थानीय युवक दौड़े और होमगार्ड के साथ मिलकर महिला को पानी से बाहर निकलने में मदद की फौरन इलाज के लिए भेजी गई महिला
महिला को तत्काल खजनी पीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को स्थिर बताया और कहा कि उसकी जान अब खतरे से बाहर है महिला की पहचान बेलघाट निवासी संतोष पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई महिला को बचाने के प्रयासों में होमगार्ड चंद्रसेन की सूझबूझ और युवकों की तत्परता की काफी सराहना की जा रही है पारिवारिक तनाव से जुड़े संभावना पुलिस कर रही है जांच पुलिस ने बताया कि रिंकू देवी ने पारिवारिक कलह के कारण यह कदम उठाए हो सकता है हालांकि यह जानकारी अभी पुष्टि नहीं हुई है पुलिस ने महिला के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और मामले की जांच कर रही है यह भी आशंका जताई जा रही है कि महिला ने अपनी जान देने के प्रयास के पीछे कुछ मानसिक तनाव और घरेलू विवाद भी हो सकते हैं