प्रधानाचार्य पर फर्जी हस्ताक्षर कर धन निकासी का बड़ा आरोप

मिड डे मिल योजना में प्रधानाचार्य द्वारा किया जा रहा है बड़ा घोटाला

पूर्वा टाइम्स-सतीश पाण्डेय

संत कबीर नगर। घण्ड शिक्षा क्षेत्र बघौली अंतर्गत एक ग्राम सभा में प्रधानाचार्य द्वारा प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर करके मिड डे मील योजना के धन का निकासी कर सरकार के धन का दुरुपयोग करने का मामला सामने आ रहा है।
मामला ग्राम पंचायत बड़गो के प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय का है जहां प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा द्वारा मिड डे मील योजना के अंतर्गत बच्चों को खिलाए जा रहे हैं भोजन के मद का पैसा जो ग्राम प्रधान एवं प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर से निकासी किया जाता है ।उस धन को प्रधानाचार्य द्वारा चेक पर प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर करके स्वयं निकाल लिया जा रहा है ।प्रधान/ प्रतिनिधि लाल जी उर्फ गुड्डू पांडे ने बताया कि मेरे संज्ञान में मामला तब आया जब मैं बैंक जाकर स्टेटमेंट निकलवाया तो देखा कि लाखों रुपए मिड डे मील के नाम पर सह खाते से प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर कर निकासी की गई हैं ।जिसकी जानकारी प्रधान/प्रतिनिधि को अब तक ज्ञात नहीं था कि प्रधानाचार्य द्वारा ऐसा कृत्य किया जा रहा है कि सरकार के धन का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया जा रहा है ।प्रधान प्रतिनिधि द्वारा यह भी बताया गया कि जब मामला मेरे संज्ञान में आया तो मेरे द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी संत कबीर नगर को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया परंतु इस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ।प्रधानाचार्य पर कोई कार्यवाही न होने के कारण प्रधानाचार्य का रवैया जस का तस बना हुआ है ।अपने मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है ।जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि विद्यालय में बच्चों की कागज़ों में संख्या तों अधिक है परंतु उसके सापेक्ष संख्या के आधे ही बच्चे उपस्थित होते है ।विद्यालय में अन्य सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन भी ठीक ढंग से नहीं किया जाता है ।भोजन मेनू के अनुसार नहीं बनाया जाता है ।सप्ताह में दूध फल इत्यादि का समय पर वितरण नहीं किया जाता है ।शिक्षा से जुड़ी अन्य काफी समस्याओं के बारे में प्रधान प्रतिनिधि द्वारा जानकारी दी गई ।
इस मामले पर जब बेसिक शिक्षा अधिकारी संत कबीर नगर से वार्ता किया गया तो उन्होंने बताया कि ऐसा मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है अगर ऐसा मामला संज्ञान में आता है तो प्रधानाचार्य के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *