डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पुलिस ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

पूर्वा टाइम्स-सोनू गोंड देवरिया

तरकुलवा। टेलर मास्टर के घर में दस लाख की चोरी के मामले में तरकुलवा पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद युवक के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मगर तीन दिन बीतने के बाद भी सफलता हाथ नहीं लग पायी। तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिशनपुर भूपति उर्फ चनहता गांव निवासी क्यामुद्दीन अंसारी पुत्र नबी हसन के घर दिनदहाड़े 25 दिसंबर को अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर घर में रखी दो अलमारी का फाटक तोड़कर उसमें रखा करीब दस लाख के जेवर को उड़ा दिया। पीड़ित जब कसया से अपने परिवार के लोगों को दवा करा कर देर शाम जब घर आया तो घर का नजारा देखकर आवाक रह गया। अंदर जाकर देखा तो दोनों अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा करीब दस लाख के जेवर को चुरा लिया गया था। पीड़ित ने इस मामले में तरकुलवा पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने देर शाम गांव के ही गुड्डन गोड़ पुत्र परमहंस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर डॉग स्क्वायड की टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया मगर डाग भी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाया जिससे यह चोरी पुलिस के लिए सर दर्द बन गई है। चोरी के खुलासा को लेकर क्षेत्र की जनता पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रही है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एक आरोपीय गुड्डन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। डॉग स्क्वाड की टीम आई थी बहुत जल्द खुलासा कर आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *