भाजपाइयों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

पूर्वा टाइम्स- डॉ अनिल गौतम

गोरखपुर।बड़हलगंज निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता व अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गी महासभा एवं वैश्य समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा जिला उपाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राजकुमार जायसवाल ने अपने आवास पर सपरिवार और भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को साल के अंतिम रविवार को सजीव प्रसारण रेडियो एवं टेलीविजन के माध्यम से सुना और लोगों को सुनाया। मन की बात के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में संविधान को अपनी सरकार का मार्गदर्शक बताया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री जायसवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग के लिए स्वास्थ्य आवास शौचालय रोजगार आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है आगे भी भाजपा सरकार की जो भी योजनाएं होंगी इसका लाभ मिलता रहेगा।मन की बात कार्यक्रम को सुनते हुए जिला योजना समिति की पूर्व सदस्य पूर्व सदस्य व जायसवाल समाज की प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम देवी जयसवाल किरण देवी अंजलि जवाहर प्रसाद शुभम जायसवाल चांदनी जायसवाल मनीष गुप्ता आलोक पांडेय अभिषेक मनीष सोनकर सहित आदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *