गोला के पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग,एसी और कम्प्यूटर जले

पूर्वा टाइम्स – डॉ अनिल गौतम

गोरखपुर। गोला कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे आग लग गई, इसमें कई इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गए। कागज़ात एवं कैश का कोई नुकसान नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने भोर में 3 बजे आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है।
गोला कस्बे के पश्चिम चौराहे पर पीएनबी की शाखा है। रात लगभग 11 बजे के बाद बैंक में शार्ट सर्किट से आग लग गई। थोड़ देर बाद धुंआ निकलता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। सुबह लगभग बजे आग पर काबू पा लिया।
आग लगने की सूचना पाकर बैंक के कर्मचारी बेचन प्रसाद रात में ही मौके पर पहुंच गए। सुबह 5 बजे बैंक मैनेजर दीनानाथ भी वहां पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। बैंक में काफी देर तक आग लगी रही। बैंक के भीतर अंधेरा था और धुंआ भरा था। थोड़ी देर तक नुकसान का आकलन चलता रहा।बैंक मैनेजर ने बताया कि आगे से कई इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गए है। इसमें शापिंग मशीन, 3 कंप्यूटर, 2 एसी, कुर्सियां एवं अन्य इलेक्ट्रानिक सामान शामिल हैं। दो केबिन भी आगे की भेंट चढ़ गए। उन्होंने जरूरी प्रपत्र व कैश भी चेक किया, दोनों सुरक्षित हैं। नुकसान का आकलन अभी चल रहा है।आग लगने की सूचना पाकर आसपास के लोग भी बैंक पहुंच गए। मैनेजर के आने के बाद लोगों ने उनसे नुकसान के बारे में पूछा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अंदर बैंक कर्मियों के बैठने के स्थान पर भी नुकसान हुआ है। काफी देर तक वहां लोगों का जमावड़ा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *