जिला स्तरीय बालक बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन
पुर्वा टाइम्स/ जय प्रकाश रोशन
चौरी चौरा गोरखपुर । खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्रांक 3760 दिनांक 22 नवम्बर 2024 के अनुपालन में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में खेल विभाग द्वारा रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में दिनांक 25 दिसम्बर 2024 को प्रातः 09:00 बजे से जिला स्तरीय अण्डर-17 बालक बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें खेल विभाग द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। जिसमें भाग लेने हेतु प्रविष्टि निःशुल्क है।
जनपद गोरखपुर के समस्त प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि कृपया अपने-अपने स्कूल/कालेज की अण्डर-17 बालक बास्केटबाल टीम दिनांक 25 दिसम्बर 2024 को प्रातः 8:30 बजे भेजने का कष्ट करें तथा टीम के खिलाड़ियों की संख्या 12-01 होगी।