हैडपंप पर पानी भरने को लेकर जला देने का दे रहा था धमकी
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा
सहजनवां गोरखपुर।गीडा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बडगहन हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर पीड़ित के पत्नी को जला कर मार देने की धमकी देने का केस दर्ज हुआ है।
मिली जानकारी से रमाशंकर पुत्र श्री यादव निवासी बडगहन जिनकी पत्नी गुड्डी शनिवार को हैंडपंप पर पानी भर रही थी। उसी दौरान मनबढ़ भाई उसे गाली गलौज करते हुए जला कर मार देने की धमकी दे रहा था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रामानंद यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।