सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वा टाइम्स। सोनू गोंड
तरकुलवा। देवरिया
किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में तरकुलवा पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी को गांव के ही कुछ लोगों के सहयोग से बगल के रहने वाले एक युवक दो दिन पहले कहीं भगा ले गया। परिजन रिश्तेदारी से लेकर गांव तक ढूंढे लेकिन कहीं उसका पता नहीं चलने पर हार थक कर तरकुलवा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर गांव के प्रकाश समेत 7 लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज है बहुत जल्द किशोरी को बरामद कर युवक को जेल भेज दिया जाएगा।