षष्टम अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भपुर्वा टाइम्स / जय प्रकाश रोशन

रिपोर्ट पूर्व टाइम्स

खेल विभाग उ0प्र0 एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय,गोरखपुर के तत्वावधान में ब्रह्मलीन परम पूज्य महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज षष्टम अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 01 से 04 दिसम्बर 2024 तक किया जा रहा है जिसमें देश की प्रतिष्ठित 12 टीमें प्रतिभाग कर रही है आज दिनांक 01 दिसम्बर 2024 को प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में गिरीश चन्द्र यादव,मा0 राज्यमंत्री जी (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश विराजमान थें। सर्वप्रथम मा0 मुख्य अतिथि नें ब्रम्हलीन परम पूज्य महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण,पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया तद्उपरान्त मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव,मा0 राज्यमंत्री जी (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग,उत्तर प्रदेश को डॉ0 आर0पी0 सिंह निदेशक खेल उ0प्र0 नें पुष्प गुच्छ,स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र भेट कर स्वागत किया। इस अवसर उपस्थित अतिथिगण के रुप में डॉ0 आर0पी0 सिंह निदेशक खेल उ0प्र0 को क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर नें बैच,बुके,अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया तथा डॉ0 विभ्राट चन्द्र कौशिक मा0 उपाध्यक्ष युवा कल्याण परिषद,चारु चौधरी मा0 उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग उ0प्र0, राजेश सिंह पूर्व एमएलसी, सत्या पाण्डेय पूर्व महापौर, पंकज सिंह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे,अरुणेश शाही अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ,श्री दिनेश सिंह अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान/अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ,श्रीमती प्रेम माया अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी/अर्जुन अवार्डी, श्री पन्ने लाल यादव अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान,श्री शम्भू तिवारी सेवानिवृत्त सीडीओ,श्री आदित्य प्रताप सिंह उर्फ आगू उपाध्यक्ष उ0प्र0 कुश्ती संघ, श्री राजेश कुमार सिंह महासचिव उ0प्र0 कबड्डी संघ, श्री प्रभात पाण्डेय सचिव जिला कबड्डी संघ,डॉ0 त्रिलोक रंजन,श्री रवि कुमार निषाद क्रीड़ाधिकारी,श्री अकरम परवेज सचिव जिला जिम्नास्टिक संघ,श्रीमती रीना सिंह जिला व्यायाम प्रशिक्षिका,श्री संकटा सिंह एवं अन्य अतिथिगण को श्री आजाद सिंह व श्री धर्मवीर सिंह उप क्रीड़ाधिकारी एवं श्रीमती विजय लक्ष्मी सिंह,कु0 नेहा सिंह,श्रीमती संध्या यादव,श्री विशाल,श्रीमती सीमा विश्वकर्मा नें बैच,बुके एवं स्मृति चिन्ह भेटकर स्वागत किया। इस अवसर पर समस्त खेल प्रशिक्षक/प्रशिक्षिकाएं एवं खिलाड़ी उपस्थित थें।


प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर मुख्य अतिथि श्री गिरीश चन्द्र यादव,मा0 राज्यमंत्री जी (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग,उत्तर प्रदेश नें अपने सम्बोधन में कहाँ कि खेलों के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रयत्नशील है जिसके कारण ही उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल रहा है तथा खेल कोटे के अन्तर्गत खिलाड़ियों की अत्यधिक संख्या में नियुक्ति हुई है तथा इसके साथ ही खेलो के विकास एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु उत्तर प्रदेश सरकार निरन्तर प्रयासरत है। ब्रह्मलीन परम पूज्य महंत अवेद्यनाथ जी महाराज षष्टम अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के भव्य आयोजन के लिए खेल विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया तथा मा0 मुख्य अतिथि नें नारियल तोड़कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गुब्बारा छोड़कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया तथा इस अवसर पर डॉ0 आर0 पी0 सिंह निदेशक खेल उ0प्र0 नें अपने स्वागत सम्बोधन में मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि एवं अतिथियों,खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उद्घाटन अवसर पर श्रीमती रीना सिंह जिला व्यायाम प्रशिक्षिका के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम का संचालन कु0 ऋचा पाण्डेय, सहायक अध्यापक बेसिक शिक्षा विभाग गोरखपुर द्वारा किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में एसएसबी बैंण्ड नें मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का धुन बजाकर स्वागत किया। आज के प्रतियोगिता का परिणाम संलग्न है।
मैंच में निर्णायक की भूमिका श्री सुरेश कुमार सिंह,श्री सतेन्द्र कुमार,मो0 अकरम,श्री विनोद कुमार यादव,श्री निर्भय सिंह,श्री कोपेन्द्र कुमार,श्री जय शंकर पाण्डेय,श्री दशरथ पाल,श्री अमित गौतम,श्री राम पाल,श्री शेरबहादुर,श्री धीरज प्रसाद,श्री कुंतू यादव,श्री देवेंदर यादव,श्री प्रवीण कुमार पाण्डेय,श्री विरेन्द्र पाल,श्री राजेश कुमार यादव,श्री शराफत अली,श्री संदीप कुमार,श्री हूबलाल,श्रीमती विजय लक्ष्मी सिंह नें निभायी। दिनांक 02 दिसम्बर 2024 को प्रातः 09:00 बजे से कबड्डी मैच खेले जायेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *