अवैध खनन को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने छः नामजद 10 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस।
पूर्वा टाइम्स-बेचन शर्मा
सहजनवा गोरखपुर।गीडा थाना क्षेत्र के एक ढाबे पर अवैध खनन को लेकर खनन माफियाओं ने एक पट्टा धार के आदमियों को मारपीट कर घायल कर दिए थे। और स्कार्पियो तोड़ दिए थे। पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी से अमन सिंह पुत्र विक्रम महेंद्र प्रताप सिंह निवासी सेंदुरी बेंदुली बड़गो थाना रामगढ़ताल जिनका जमुआड़ थाना चिलुआताल में खनन का पट्टा चलता है।शुक्रवार की रात्रि में 11 बजे एक खनन माफिया पहुंचा और जबरजस्ती अपनी गाड़ी लोड कराने के लिए विवाद करने लगा था। खनन माफिया के बुलाने पर एक ढाबे पर आकाश पासवान,शिवम यादव आदमी पहुंचे जिन्हें खनन माफिया ने अपने आदमियों के साथ मिल कर असलहा लहराते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिए थे। और स्कार्पियो तोड़ दिए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने संतोष यादव,भोलू,सोनू, शम्भु,कुलदीप यादव,महानंद यादव तथा 10 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।