घर में घुसकर युवक हो पीटा असलहा लहरा कर जान से मारने की धमकी

पूर्वा टाईम्स – बेचन शर्मा
गोरखपुर। सहजनवा थाना क्षेत्र के मांट गांव में आई बारात में द्वारपूजा के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर एक मनबढ़ अवैध असलहा लहराते हुए युवक के घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कारवाई करने की मांग किया है। राजकुमारी देवी पत्नी राधेश्याम ने के गांव में शनिवार की रात 9 ,10 बजे बारात आई थी जिसमें पीड़िता अपने बेटे के साथ बारात में गई थी। द्वारपूजा के दौरान गांव के मनबढ़ पुरानी रंजिश को लेकर बेटे को जातिसूचक गालिया देते हुए मारने के लिए दौड़ा लिए बेटा भाग कर घर में घुस गया। तो आरोपी अवैध असलहा लहराते हुए घर में घुसकर कर बेटे को मारपीट कर घायल कर दिए। बचाव करने पहुंची पीड़िता का आरोपी मोबाइल और मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए। और जान मारने की धमकी दिए। पीड़िता में आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत कर कारवाई करने के मांग किया है। इस संदर्भ में एसओ विशाल उपाध्याय ने कहा कि शिकायत मिली ऐ जांच करा कर आरोपियों के खिलाफ कारवाई की जायेगी।