उसका में हुआ हनुमान मंदिर के लिए भूमि पूजन


भूमि पूजन में विधायक,ब्लॉक प्रमुख और ग्राम प्रधान हुए शामिल।
रिपोर्टर -बेचन शर्मा
सहजनवा गोरखपुर। पिपरौली ब्लाक क्षेत्र के उसका गांव में बुधवार की शाम हनुमान मंदिर निर्माण के लिए विधायक प्रदीप शुक्ला ने विधि-विधान से भूमि पूजन किया। विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कार्य संपन्न कराया।
इस दौरान विधायक ने कहा कि मंदिर का निर्माण कराना पुनीत कार्य है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में मेरे लायक जो भी सेवा होगी वह प्राथमिकता पर की जाएगी।ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने कहा कि गांव में स्थित बौरहवा बाबा के साथ काली मंदिर और दुधारी नाथ बाबा का भी पर्यटन विकास विभाग से सुंदरीकरण कराने का प्रयास किया जायेगा ।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमेश पाण्डेय ने मंदिर के निर्माण हेतु एक लाख इक्यावन हजार का धनराशि देकर सहयोग देने को कहा।आचार्य पंडित प्रमोद शुक्ला ने मंदिर का भूमि पूजन करवाया। इस अवसर पर मौजूद पिपरौली ब्लॉक प्रमुख दिलीप कुमार यादव ने मंदिर निर्माण में हर संभव मदद देने की बात कही।
इस दौरान पिपरौली प्रधान संघ के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, चंद्रभूषण पाण्डेय,दुर्विजय सिंह,सत्यप्रकाश त्रिपाठी,गिरीश तिवारी,शत्रुंजय सिंह,कमलेश सिंह,राम जनक सिंह,मोनू शर्मा,राहुल सिंह,राम मिलन सिंह,पेड़ा सिंह,बलवंत सिंह,रामकृपाल सिंह,जवाहिर सिंह,रमेश सिंह,
सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।