युवाओं ने चलाया चौबाह बाबा मंदिर प्रांगण में सफाई अभियान

पूर्वा टाईम्स – रणधीर कुमार
गोरखपुर। गगहा क्षेत्र के कौवाडील गांव के समाजसेवी व युवा नेता अंकुर शर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने मिलकर सामाजिक सरोकार निभाते हुए गाव के चौबाह बाबा मंदिर प्रांगण में सफाई अभियान चलाया। युवाओं ने कटीली झाड़ियां, घास फूस, पत्थरों को हटाकर परिसर को साफ किया। इस दौरान समाजसेवी पवन भट्ट ,अमित शर्मा, पुनीत शर्मा, दीपू शर्मा,राज भट्ट सहित दर्जनों युवाओं ने सफाई अभियान में सहयोग किया।देवउठनी एकादशी के अवसर पर समाजसेवी युवा नेता अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस दौरान पीपल, आम शिरीष नीम के पौधे रोपित किया गया । इस मौके पर मौजूद सभी लोगो ने धरती को हरा-भरा पौधरोपण के संरक्षण की शपथ भी लिया ।समाजसेवी अंकुर शर्मा ने बताया कि पेड़-पौधे जीवन का आधार है इनके बिना जीवन की परिकल्पना नहीं की जाती। सभी नागरिकों को अपने घर-आंगन एवं आसपास में पौधा रोपण कर पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए। पौधा रोपण कर उसकी देखरेख की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण ताकि पौधा आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे सके. आगे कहा मंदिरों की साफ सफाई के साथ “बेरोजगार मुक्त,” रोजगार युक्त”, के तहत गांव के विकास के लिए एक प्रेरणा मिल रही हैं. इस दौरान साथ में पर्यावरण प्रेमी राजन, शिवम् , आदि उपस्थित रहे।