राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा भन्ते का तीसरे चरण में सुरू हुआ जन्तर मंतर पर धरना/प्रदर्शन

पूर्वा टाईम्स – 

रिपोर्ट अनिल गौतम 


गोरखपुर। अपने अनोखे अंदाज से मशहूर गोरखपुर में राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने बौद्ध धर्म अपना कर बौद्ध भिक्षु के रूप में चिवर धारण कर लिया है। शुक्रवार को जंतर मंतर पर तीसरे चरण में राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा भंते ने धरना/प्रदर्शन शुरू कर दिया।अपने 26 मांगों में अर्थी बाबा ने मुख्य रूप से मोबाईल में मुफ्त लाइफ टाइम इनकमिंग को पुनः चालु और नेट रिचार्ज के रेट कम करने की मांग की है ।अधिवक्ता सुरक्षा बिल पास हो। जितने सरकारी जमीनों पर मंदिर बने है उनके बगल में बुद्ध विहार बनाया जाय। विधानसभा लोकसभा में ओबीसी का आरक्षण लागू हो । प्रधान-पार्षद को भी विधायक, सांसद की तरह वेतन और पेंशन दिया जाय।महिलाओं को सेनेटरी पैड मुफ्त में दिया जाय।आउट सोर्सिंग भर्ती बन्द कर परमानेंट भर्ती किया जाय ।ओबीसी का केंद्र की सरकारी नौकरी में प्रमोशन दिया जाय।रेलवे स्टेशनों के सभी प्लेटफार्म पर एयरपोर्ट की तरह ट्राली और स्लेटर लिफ्ट सुविधाओ के साथ टोल माफ जाय।संविधान के अनुसार, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री, राज्यपाल,स्पीकर,अधिकारियों से थानेदारों तक के सभी पदों पर आरक्षण लागू किया जाय। एससी एसटी ओबीसी को ठेकेदारी में आरक्षण दिया जाय।

अर्थी बाबा ने आगे कहा कि अगले दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के खिलाफ 70 सीटों पर नमो बुद्धाय पार्टी बना कर कैंडिडेट खड़ा करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *